(Mar 25 , 3:03 AM)आज दिनाँक 22मार्च 2023 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तत्वाधान में जल जीवन मिशन अंतर्गत संस्था सेंटर फॉर रिसोर्सेज डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा देवास जिले के विभिन्न ग्रामो में जल दिवस मनाया गया। इसमें देवास जिले के देवास ब्लॉक के ग्राम भड़ा पिपलिया में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणजनों को जल जीवन की जानकारी दी गयी एवं जल संरक्षण को ले कर शपथ दिलाई गई इसी प्रकार जल दिवस पर सोनकछ ब्लॉक के ग्राम नराना एवं ग्राम नानधाराखेड़ी में महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओ की जल गुणवत्ता हेतु जागरूक किया गया एवं पानी की 9मानकों पर जांच करना सिखाया गया।बागली ब्लॉक के ग्राम पांजरिया में जल समिति एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जल जीवन मिशन अंतर्गत योजना के संचालन एवं संधारण हेतु जानकारी दी गयी एवं जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। विभिन्न कार्यक्रम में संस्था ब्लॉक समन्वयक सचिन पंचोली , चितरंजन राठौर, माखन बैरागी, घनश्याम पांचाल, राजेन्द्र परमार , पप्पू सिंह परमार एवं अनिल मालवीय उपस्थित रहे ।जानकारी संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राहुल सुमन द्वारा दी गयी।